संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी. लोरमी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से शत्रुहन लाल चंद्राकर को विधायक प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पार्टी में  विरोध का दौर शुरू हो गया है. वहीं इसमें कोई और नहीं बल्कि खुद कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं. एक दिन पहले ही टिकट वितरण के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया था. जिसको लेकर विरोध स्वरूप कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा है कि “लोरमी विधानसभा से अब कांग्रेस पूरी तरह खत्म, सारे कार्यकर्ता निकल पड़े सागर की ओर” जिधर सागर उधर जीत.

फेसबुक पोस्ट

वहीं समर्थकों की मांग के बाद अब लोरमी विधानसभा में कांग्रेस से जिताऊ और प्रबल दावेदार रहे सागर सिंह आज मुंगेली निर्वाचन कार्यालय पहुँच कर विधायक प्रत्याशी बनने नामांकन फार्म खरीद कर सबको चौका दिया है. जिसके बाद से लोरमी विधानसभा में राजनीतिक सियासत गरम हो गई है. क्योंकि दोनों ही राजनैतिक पार्टियों को पता है की लोरमी विधानसभा में सागर की अच्छी पकड़ है उनके गांव-गांव में समर्थक है. कांग्रेस से टिकिट नहीं मिलने के बाद से ही उनके घर पर उनके समर्थकों का अपने नेता से मिलने दौर लगातार चल रहा है. बड़ी संख्या में रोज में समर्थक सागर से मिलने पहुँच रहे है और उन्हें चुनाव लड़ने को बोल रहे है.

इसको लेकर कांग्रेस नेता सागर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा आने वाले दिनों में समर्थकों और आम नागरिक के सहयोग से पूरी ताकत के साथ लोरमी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन नामांकन फॉर्म लेकर ये बात तो स्पष्ट कर दी है की वे चुनाव में कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ेंगे ही क्योंकि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी को लोरमी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है वे बाहरी होने के साथ ही उन्हें ज्यादातर लोरमी की जनता पहचानती तक नहीं है.

सागर सिंह

वहीं सागर सिंह का यह भी कहना है पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद लोरमी में संगठनात्मक स्तर पर कांग्रेस शून्य थी. जिसके बावजूद कठिन परिस्थिति में यहां उनके विरोध का सामना करते हुए सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपनी खून पसीने लगाकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हुए पार्टी को खड़ा किया है, जिसके बाद भी कार्यकर्ताओं के सपने के साथ टिकट वितरण में खिलवाड़ किया गया है.

जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्री

वहीं कांग्रेस नेता सागर सिंह के द्वारा चुनाव लड़ने लिए गए नामांकन फॉर्म को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में मुंगेली कांग्रेस जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद परिवर्तन नहीं होगा और बड़े लोगों का निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें समय रहते मना लेने और निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने का दावा करते हुए नजर आये. उन्होंने यह भी कहा की सागर सिंह विधायक प्रत्याशी के लिए योग्य थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. फ़िलहाल सर्वे के हिसाब से राहुल गांधी ने सभी समीकरण के हिसाब से टिकट दिया होगा और उन्हें टिकट नहीं मिला है, लेकिन सागर सिंह को मना लिया जाएगा.