राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा के चुनावी रिजल्ट जारी होने के बाद मध्य प्रदेश में जल्द ही उपचुनाव होंगे। सांसद बनने और विधायकों के इस्तीफा देने के बाद यह समीकरण बने है। खाली हो रही इन विधानसभा सीट पर कौन प्रत्याशी होगा ? इसे लेकर चर्चा भी तेज हो गई है।
इन विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव
शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव में जीत दर्ज की है। उनके सांसद बनने के बाद बुदनी सीट खाली हो जाएगी। शिवराज सिंह की सीट से कौन प्रत्याशी होगा इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, सीहोर जिलाध्यक्ष रवि मालवीय या नीरज सिंह भाटी उम्मीदवार हो सकते हैं। इधर, छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर भी उपचुनाव होगा। कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफा देने से यह सीट खाली हुई है। उन्होंने कांग्रेस से रिजाइन देकर भारतीय जनता पार्टी का दाम थाम लिया है।
राम निवास रावत और निर्मला सप्रे को लेकर असमंजस
वहीं बीना और विजयपुर विधानसभा सीट पर अभी फैसला नहीं हुआ है। विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे कांग्रेस से विधायक हैं, ये दोनों बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। रामनिवास और सप्रे ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली थी। लेकिन दोनों ने अब तक विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र नहीं दिया है। फिलहाल यह दोनों सीट खाली नहीं हुई हैं।
Election Results 2024 : मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों का रिजल्ट, जानिए किसने कहां से जीता चुनाव
राज्यसभा की सीट छोड़ेंगे सिंधिया
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का सदस्य रहते गुना संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाया। वे कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह को 5 लाख से अधिक वोटों से हराकर लोकसभा पहुंचे। अब वे राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। सिंधिया का राज्यसभा में कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक है। पार्टी यहां से देश और प्रदेश के सियासी समीकरण को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशी तय करेगी, क्योंकि 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा की सदस्य संख्या 163 को देखते हुए निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक