रायपुर. कांग्रेस सेवा दल के सदस्य जल्द ही  एक नई पोशाक में नजर आयेंगे. इनकी नई पोशाक का निर्धारण कर लिया गया. जिस नई पोशाक का निधार्रण किया गया है, वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पसंदीदा पोशाक है. इस नई पोशाक को पार्टी द्वारा 9 जुलाई से लागू किया जायेगा. जिसके बाद कांग्रेस सेवादल के सदस्य इसी पोशाक को धारण करेंगे.

कांग्रेस सेवादल के लिए जिस नई पोशाक का निर्धारण किया गया है उसमें सफेद कुर्ता और नीले रंग का जींस शामिल है. इस पोशाक की प्रेरणा राहुल गांधी से मिली है. क्योकि राहुल गांधी को अक्सर सफेद कुर्ते के साथ नीली जींस में देखा जाता है.

कांग्रेस सेवा दल का कहना है कि यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है, जिससे सेवादल युवाओं का संगठन लगे. इससे सेवा दल को और कांग्रेस को युवाओं के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी.अभी तक सेवा दल के सदस्य सफेद कुर्ता और पायजामा पहनते थे. लेकिन 9 जुलाई से नया ड्रेस कोड लागू कर दिया जायेगा.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अक्सर सफेद कुर्ते के साथ नीली जींस में देखा जाता है. कांग्रेस सेवा दल का कहना है कि यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है, ताकि सेवादल युवाओं का संगठन लगे। इससे सेवा दल को और कांग्रेस को युवाओं के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी। बता दें कि कुर्ते के साथ जीन्स पहनने को लेकर राहुल गांधी की अक्सर आलोचना होती रही है। उन पर पश्चिमी पहनावे को तरजीह देने के आरोप लगते हैं.

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सेवा दल का गठन कांग्रेस के बैनर तले जमीनी स्तर पर काम करने के लिए किया गया था. लेकिन स्वतंत्रता के बाद इसकी भूमिका बेहद सीमित होती जा रही है. हाल के दिनों में कांग्रेस सेवादल की छवि मूल पार्टी के आयोजनों में व्यवस्थाएं करते रहने और बड़े नेताओं की सेवा करने की रही है. लेकिन अब इसके मुख्य संगठक लालजी देसाई ने कहा कि सेवादल संगठन में समय के साथ आई कमजोरियों को दूर किया जाएगा. संगठन मजबूती से काम करे इसके लिए कार्यकर्ताओें को तैयार किया जाएगा.