रायपुर. राजधानी के उत्तर विधानसभा सीट में प्रत्याशी चयन को लेकर मामला दिलचस्प होता जा रहा है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी के नाम का पत्ता नहीं खोला है. वर्तमान में रायपुर उत्तर से विधायक रहे श्रीचंद सुंदरानी के नाम को लेकर सिंधी समाज के लोगों ने बैंठक लेकर भाजपा के आला अधिकारियों को पुर्नविचार का मौका दिया है. वहीं इस विधानसभा सीट से सोमवार को सिख समाज के लोगों ने भी दावेदारी पेश कर दिया है. गौरतलब है कि इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. सिख समाज के लोगो ने वर्तमान में विभिन्न खेल संघों व सिक्ख फोरम से जुड़े भाजपा नेता गुरूचरण सिंह होरा के नाम की चर्चा करने लगे है.सूत्रों के अनुसार आरएसएस संगठन की ओर से होरा का नाम प्रस्तावित किया गया है. गौरतलब है कि होरा तीन साल पहले आरडीए की नौकरी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुये थे. जानकारी के अनुसार सिक्ख समाज अपने स्तर पर बैठकें कर भाजपा के बड़े नेताओं पर दबाव बनाने की रणनीति पर विचार कर रहा है.

रायपुर उत्तर से मौजूदा विधायक श्रीचंद सुंदरानी की जगह अन्य नामों पर विचार हो रहा है. अन्य दावेदार सक्रिय हैं सिंधी पंचायत ने सुंदरानी को ही टिकट देने की वकालत की है तो कई और नेताओं ने विकल्प के रूप में समाज से ही अमर परवानी, कन्हैयालाल छुगानी, ललित जैसिंह और अनूप मशंद, किशोर आहूजा आदि के नाम पर पार्टी जीत की संभावना को टटोल ते हुए पूर्व महापौर सुनील सोनी आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित अन्य नामों पर भी चर्चा कर रही है. इससे परे सिख समाज भी रायपुर उत्तर से टिकट की मांग की है खुज्जी से विधायक रजिंदर पाल सिंह भाटिया को टिकट न देने पर समाज में नाराजगी है. रायपुर उत्तर से सिख समाज के लोग गुरुचरण सिंह होरा के नाम की वकालत की है. इस सिलसिले में सिख फोरम, ऑफिसर्स एसोसिएशन और अन्य संगठन के प्रतिनिधियों की औपचारिक चर्चा भी हुई है. इन संगठनों में कई खेल संगठनों से जुड़े गुरचरण सिंह होरा को प्रत्याशी बनाने की मांग की है.