कुंदन कुमार/पटना: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद पटना जंक्शन पर अधिकारियों के द्वारा काफी सतर्कता बरती जा रही है. पटना जंक्शन पर दानापुर डीआरएम, रेल आईजी, रेल एसपी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. स्टेशन का और फिर बाहर वाले जगह का निरीक्षण किया और यात्रियों से बातें की. 

‘पटना जंक्शन पर बरती जा रही है विशेष चौकसी’

वहीं, दानापुर डिवीजन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि जिस तरह से नई दिल्ली स्टेशन पर घटना हुई, उसको देखते हुए पटना जंक्शन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. यही नहीं जो भीड़ है, उन्हें रिजर्व एरिया में रिप्लेस किया जा रहा है. साथ ही साथ महाकुंभ को लेकर रोजाना 4 ट्रेन चलाई जा रही है. आज से एक और ट्रेन चलाने की बातें चल रही है. भीड़ को पूरी तरह से नियंत्रित रखने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: छात्र संगठन आइसा और युवा संगठन RYA ने मुख्यमंत्री को दिखाया काला झंडा, 13 सूत्री मांगों को लेकर किया विरोध