राकेश चतुर्वेदी,भोपाल. कोरोना संक्रमण रोकने और अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आज भोपाल नगर निगम के 19 जोन में कोरोना सहायता केंद्र की शुरुआत की गई. इन केंद्रों में मरीजों की जांच कर उपचार किया गया. सहायता केंद्र की सफलता के बाद अब इसे पूरे प्रदेशभर में खोला जाएगा.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की आज इस सहायता केंद्र की शुरुआत की. इस दौरान निगम कमिश्नर बी एस चौधरी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
मेडिकल किट का होगा नि:शुल्क वितरण
बता दें कि कोरोना सहायता केंद्र में संपूर्ण जांच होगी. केंद्र से मेडिकल किट का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा. इस जांच में कोरोना और सर्दी खांसी जुकाम के मरीज की अलग से पहचान हो सकेगी. मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि आज इस प्रयोग के सफल होने के बाद फैसला लिया गया कि प्रदेशभर में कोरोना सहायता केंद्र की शुरुआत की जाएगी.