ज्ञान खरे, पामगढ़. जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में संदिग्ध अवस्था में मिले शव को सड़क पर रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. अभी तक चले चक्काजाम के दौरान बिलासपुर शिवरीनारायण मार्ग बाधित रहा, वहीं सड़क पर मृतक के परिजनों का हंगामा देखने को मिला.

दरअसल पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकोहरौद निवासी सतनारायण सूर्यवशी की मौत कल देर रात हुई थी. मृतक की शव सड़क पर पड़ी थी. जिसे सूचना मिलने पर पुलिस ने पामगढ़ हॉस्पिटल में रखवा दिया और परिजनों को सूचना दी. सुबह जब परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तब मौत को संदिग्ध मानकार पलिस को हत्या का जुर्म दर्ज करने की मांग करने लगे. बात नहीं बनी तो शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.

बड़ी मुश्किल से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइस के बाद पोस्टमार्टम के लिए परिजन राजी हुए और चक्काजाम समाप्त किया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आ पाएगी.