राकेश, शब्बीर/भोपाल। मध्य प्रदेश में आज यानी 21 जून से शुरु हुए कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस महाअभियान के पहले ही दिन वैक्सीनेशन का सरकार के टारगेट से काफी आगे निकल चुका है. शाम 7 से 8 बजे तक 15 लाख 42 हजार वैक्सीन के डोज लगाए गए हैं.

इंदौर में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है. जहां 2 लाख 12 हजार टीके लगे, जबकि भोपाल में 1 लाख 26 हजार, ग्वालियर में 55 हजार, जबलपुर 59 हजार, उज्जैन में 97 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. जबकि सबसे कम वैक्सीन श्योपुर में 6 हजार लोगों को लगाई गई. यह अभियान 30 जून तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें ः यहां BJP नेता के घर में चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि वैक्सीनेशन महाअभियान के लक्ष्य से आगे निकल जाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा किया और उन्हें बधाई-धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि हम लोगों का 10 लाख वैक्सीन लगाने का संकल्प था, लेकिन मध्य प्रदेश में जैसा माहौल बना और वैक्सीनेशन अभियान से समाज का हर वर्ग जुड़ गया. हम 10 लाख की बजाए 15 लाख वैक्सीन लगा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें ः वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में आज जितना वैक्सीनेशन हुआ है, उसमें मध्य प्रदेश ने अकेले 20 प्रतिशत से ज़्यादा वैक्सीन लगा दी. अगर संपूर्ण वैक्सीनेशन हो गया तो हम कॉलेज, कोचिंग संस्थान खोल सकते हैं. हम 1, 2 और 3 जुलाई फिर एक महाअभियान चलाएंगे.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अब तक 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. इसमें से पहला डोज 1 करोड़ 44 लाख और दूसरा डोज 21 लाख से अधिक लोगों को लगाया गया है.