रायपुर. खैरागढ़ में कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत मिली है, जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता बेहद खुश हैं और उत्सव मना रहे हैं. इस जीत के बाद खैरागढ़ में कार्यकर्ताओ ने अनोखे तरह से जश्न मनाया. खैरागढ़ की सड़कों पर सीएम का मुखौटा लगाकर सैकड़ों कांग्रेसी सड़कों पर उतरे और जीत का जश्न मनाया और भूपेश है तो भरोसा है का नारा भी लगाया.
खैरागढ़ में मिली जीत के बाद अब कांग्रेस नेता मतदाताओं का आभार व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने इस आशीर्वाद के लिए जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि खैरागढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाकर साबित किया है कि भूपेश हैं तो भरोसा है.
विनोद तिवारी आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजनांनदगांव पहुंचे. सभी युवाओं ने अपने चेहरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुखौटा लगा रखा था. साथ ही सीने पर भूपेश हैं तो भरोसा है का स्टिकर लगा रखा था.सैकड़ों की संख्या में भूपेश बघेल के मुखौटे वाले युवा जिधर देखो उधर दिखाई दे रहे थे. इस अनोखे तरीके से मनाए जा रहे खुशी को लोग रुक कर देख रहे थे.
खैरागढ़ उपचुनाव : निर्वाचन आयोग ने जारी किए आंकड़े, जनता की तीसरी पसंद बना नोटा, जानिए किसको मिले कितने वोट…
सीएम ने सबका रखा ख्याल- विनोद तिवारी
विनोद तिवारी ने कहा कि भूपेश बघेल ने सभी वर्गों का ख्याल रखा. सब के लिए काम किया. फिर चाहे वो युवा, महिला, मजदूर या किसान हो. परिवार के मुखिया की तरह सबका ख्याल रखा है. जिसका ये परिणाम है कि अब तक के सारे उपचुनाव में हमें सफलता मिली है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक