BMC ELECTION 2026: आम आदमी पार्टी ने 2026 के बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव (BMC) में पूरी ताकत से उतरने का ऐलान करते हुए 227 उम्मीदवार मैदान में उतारने और शीर्ष नेतृत्व को प्रचार में उतारने की घोषणा की है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद बीएमसी चुनाव में प्रचार करते नजर आएंगे. सभी 227 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारेगी और किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगी. AAP ने BMC चुनाव 2026 में 227 उम्मीदवार उतारने और अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं को प्रचार में उतारने का ऐलान किया. चुनाव 15 जनवरी को एक ही चरण में होंगे, नतीजे 16 जनवरी को आएंगे.आम आदमी पार्टी मुंबई इकाई ने बीएमसी चुनाव 2026 के लिए स्टार प्रचारकों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है. इस सूची में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है, जिनके जरिए पार्टी शहरी मतदाताओं तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है.

यह फैसला महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में AAP की पहली जीत के बाद लिया गया है, जिसे पार्टी मुंबई में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की दिशा में अहम मान रही है. बीएमसी जैसे देश के सबसे बड़े नगर निकाय में AAP पूरे जोरों से लड़ने को तैयार है. महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी ने झाड़ू चुनाव चिन्ह पर अपनी पहली जीत दर्ज कर राजनीतिक उपस्थिति का संकेत दिया है. यह जीत अहिल्यानगर जिले की नेवासा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 से मिली, जहां शालिनी ताई ने विजय हासिल की. 

महाराष्ट्र के सभी 29 नगर निगमों के लिए मतदान एक ही चरण में 15 जनवरी 2026 को होगा, जबकि मतगणना 16 जनवरी 2026 को कराई जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के मुताबिक, इन नगर निकायों में कुल 2,869 सीटों के लिए मतदान होगा, जिनमें बीएमसी की 227 सीट भी शामिल हैं. BMC चुनाव को AAP शहरी शासन मॉडल, पारदर्शिता और स्थानीय मुद्दों के प्रदर्शन के बड़े मंच के रूप में देख रही है, जहां 227 उम्मीदवारों और मजबूत स्टार प्रचारक टीम के जरिए पार्टी निर्णायक चुनौती पेश करने की तैयारी में है.

पार्टी ने कहा कि भ्रष्ट और अयोग्य लोगों को साफ करने के लिए शहर को ‘झाड़ू’ की जरूरत है. सिर्फ 7 नगरसेवकों के साथ ‘आप’ का सदन में नेता होगा और सभी वैधानिक समितियों (स्थायी, सुधार, स्वास्थ्य, शिक्षा और बेस्ट) में हमारा प्रतिनिधित्व होगा.आम आदमी पार्टी ने इस अवसर पर अहिल्यानगर जिला अध्यक्ष राजुभाऊ अघाव, नेवासा तालुका अध्यक्ष एडवोकेट सादिक शिलेदार, आप नेता संजय सुखधन और स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भूमिका को निर्णायक बताया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m