भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बिगड़ते हालातों के साथ ही दवाईयोंं, ऑक्सीजन और वेंटिंलेटर जैसे उपकरणों की कमी पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ नें चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर प्रदेश सरकार को इस पर ध्यान देने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने लोगों को राहत दिलाने इनकी आपूर्ति सुनिश्चित कराने कहा है।

कमलनाथ ने कहा, “कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवाइयों – इंजेक्शन व उपकरणो की प्रदेश में निरंतर कमी होती जा रही है , जिससे लोगों को निरंतर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , उन्हें भटकना पड़ रहा है और इसकी कालाबाज़ारी भी बढ़ती जा रही है।
रेमडेसिविर , टोसी इंजेक्शन की तो कई दिनो से भारी कमी है ही अब फेबीफ़्लू टेबलेट की भी कमी की बात सामने आ रही है।
सरकार तत्काल इस पर ध्यान देकर इन सभी की आपूर्ति प्रदेश में सुनिश्चित करवाये ताकि लोगों को संकट के इस दौर में राहत मिल सके।”