लखनऊ. महाकुंभ में शुक्रवार को एक बार फिर से आग लग गई. यह आगजनी सेक्टर 18 में शंकराचार्य मार्ग में हुई थी. महाकुंभ में ये तीसरी बार आग लगी है. जिसमें कुछ पंडाल जलकर खाक हो गए. राहत की बात ये थी कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ. इस पूरे मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से योगी सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘हम फिर से शासन-प्रशासन को जगाते हुए मांग करेंगे कि ‘अग्नि निरीक्षण और सर्वेक्षण’ कराया जाए. ये एक अति गंभीर मामला है और लोगों की ज़िंदगी का सवाल भी.’

इसे भी पढ़ें : BREAKING : महाकुंभ में तीसरी बार लगी आग, सेक्टर 18 में हुआ हादसा

पहले भी दो बार हो चुकी है आगजनी

बता दें कि ये आग सेक्टर 18 और 19 के बीच के इलाके में लगी थी. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही थी. कुछ देर की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था. इससे पहले बीते 30 जनवरी को भी महाकुंभ के सेक्टर 22 में झूंसी छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच में आग लगी थी. जिसमें कई टेंट जलकर खाक हो गए थे. अचानक से कई टेंट जलने लगे थे. जिसे देख श्रद्धालु अपने-अपने टेंटों से बाहर निकले और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया था. वहीं 19 जनवरी को भी सेक्टर 19 में शास्त्री ब्रिज के पास आग लगी थी. जिसमें कई पंडाल जल गए थे.