रायपुर. विकास यात्रा के दौरान सीएम रमन सिंह ने किसानों को बड़ी सौगात दी. पंडरिया में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि एक से अधिक 5 हार्स पंप वाले किसान भी अब बिजली बिल का फ्लैट रेट पर भुगतान कर सकते हैं. साथ ही एक पंप कनेक्शन वाले किन 7500 यूनिट की खपत के बाद बिजली खपत का भुगतान फ्लैट रेट पर कर सकते हैं. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है.
इस घोषणा के बाद भाजपा किसान मोर्चा के प्रेदशाध्यक्ष पूनम चंद्राकर, गौरी शंकर श्रीवास, अजय साहू ने रमन सिंह का स्वागत किया है. इन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पंपों पर रियायत की घोषणा से आज फिर एक बार साबित हो गया है, कि सरकार किसानों और कृषि को लेकर कितनी गंभीर है.
इस फैसले से सिंचाई का रकबा तो बढ़ेगा ही साथ-साथ किसानों के उत्पादन में भी असर पड़ेगा. अब प्रदेश के किसान खरीफ के के अलावा रबी की फसलों में भी वृद्धि कर सकेंगे. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषक 2022 से पहले प्रधानमंत्री के सपने को साकार कर सकेंगे.