नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. यही नहीं अबकी बार चुनाव 7 से 8 चरण में होने की संभावना जताई जा रही है. इसे भी पढ़ें : सुपेबेड़ा का मुद्दा सदन में उठा, कांग्रेस विधायक ने कहा- वीआईपी मूवमेंट के दौरान मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर कर दी जाती है एक कमरे की साज-सज्जा…
सूत्रों का कहना है कि आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने चुनाव आयोग के अधिकारी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. अधिकारी अभी तमिलनाडु के दौरे पर हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का दौरा होना है. इस तरह से तमाम राज्यों का दौरा 13 मार्च तक पूरा हो जाएगा. इसके अलावा आयोग चंद महीनों से सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ नियमित बैठकें कर तैयारियों का जायजा ले रहा है.
इसे भी पढ़ें : बैगा आदिवासियों की मौत पर कांग्रेस ने किया सदन की कार्यवाही का बहिष्कार, न्यायिक जांच की मांग की…
अधिकारियों और राज्य से मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर चुनाव आयोग मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चुनाव का कार्यक्रम तय करेगा. ईवीएम की आवाजाही, सुरक्षा बलों की आवश्यकता, सीमाओं पर कड़ी निगरानी को ध्यान में रखते हुए इस बार 7 से 8 चरणों में चुनाव होने के आसार जताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बार आयोग ने चुनावों के सुचारू संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़े पैमाने पर उपयोग करने का रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक