रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 19 जून को दोपहर तीन बजे मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित की जाएगी. तीन महीने बाद होने वाली कैबिनेट की इस बैठक में किसानों, मजदूरों व अधिकारी-कर्मचारियों के हित में कई अहम् फैसले होने की संभावना है.
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी की गारंटी’ में किए गए वादे को पूरा करने, निर्माण कार्यों व महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सकते हैं. लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटों पर भाजपा को मिली जीत के लिए कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान व अभिनंदन किया जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट में आगामी मानसून व खरीफ सीजन के लिए खाद-बीज की उपलब्धता, विधानसभा के आगामी मानसून सत्र तथा नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. सुशासन की दिशा में भी सरकार की मंशा के अनुरूप कुछ महत्वपूर्ण फैसले होंगे. बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में बीते दिनों हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा संभव है.