हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में भू माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन जहां एक तरफ पीड़ितों को भूखंड पर कब्जा दिलवाने की प्रक्रिया शुरु कर दिया है। वहीं दूसरी तरह अयोध्यापुरी में जो जमीनें सरेंडर हुई हैं उनकी रजिस्ट्रियों को कोर्ट के जरिये शून्य करवाने के लिए देवी अहिल्या गृहनिर्माण समिति की 17 मार्च को बुलाई गई है।

इसके साथ ही भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी लगातार जारी है। भगोड़ा करार दिए गए भू माफिया सुरेंद्र संघवी के दोनों कॉलेजों के बाद नवनीत दर्शन स्थित दफ्तर को भी प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। बताया जा रहा है कि 15 लाख डायवर्सन टैक्स वसूली के चलते प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इन भूमाफियाओं ने न तो आम जनता के साथ धोखाधड़ी कर उन्हें प्लाट नहीं दिये वहीं टैक्स न चुकाकर शासन को भी चूना लगा रहे थे। फिलहाल पुलिस की टीमें 13 भूमाफियाओं की तलाश में लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है।