महाराष्ट्र के निगम चुनावों ने दो दशक बाद ठाकरे बंधुओं को साथ ला खड़ा किया है. करीब 20 साल बाद बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने गठबंधन किया है. इस मौके पर दोनों दलों के प्रमुखों ने रविवार को मुंबई के विकास को लेकर कई बड़े वादे किए और संयुक्त घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान राज ठाकरे ने 20 साल के लंबे इंतजार के बाद दादर के शिवाजी पार्क स्थित शिवसेना (यूबीटी) मुख्यालय ‘शिवसेना भवन’ में कदम रखा. इस दौरान दोनों बंधुओं ने घोषणा पत्र भी जारी किया है. इसमें मुंबईकरों के लिए एक लाख सस्ते घर देने की बात कही गई है.
शिवसेना भवन में हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने मौजूदा राजनीतिक हालात, लोकतंत्र, चुनाव प्रक्रिया और बीजेपी पर तीखे हमले किए. राज ठाकरे ने कहा, ’20 साल बाद यहां आकर ऐसा लग रहा है जैसे मैं जेल से बाहर आया हूं, क्योंकि हर कोई मुझसे यही पूछ रहा है कि 20 साल बाद यहां आकर कैसा लग रहा है. शिवसेना भवन से मेरी बहुत पुरानी और गहरी यादें जुड़ी हैं. उन्हें बताने में कई दिन लग जाएंगे. 1977 में जब शिवसेना भवन बना था, तब जनता पार्टी ने यहां जुलूस निकालकर पत्थरबाजी की थी, जिसका हमारे शिवसैनिकों ने ऊपर से ट्यूबलाइट फेंककर मुंहतोड़ जवाब दिया था.’
बीएमसी चुनाव के लिए UBT–MNS–NCP(SP) का घोषणा-पत्र
आवास (HOUSING)
- नगर निगम की जमीन किसी भी हालत में निजी बिल्डरों को नहीं दी जाएगी.
- मुंबई की सेवा करने वाले सरकारी, नगर निगम, बेस्ट व पुलिस कर्मचारियों तथा मिल मज़दूरों को उनका हक़ का घर दिया जाएगा.
- मुंबई महानगरपालिका का अपना स्वतंत्र हाउसिंग अथॉरिटी होगा.
- अगले 5 वर्षों में 1 लाख मुंबईकरों को सस्ते और अधिकारपूर्ण घर दिए जाएंगे.
सार्वजनिक स्वास्थ्य (PUBLIC HEALTH)
- मुंबई में 5 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
- नगर निगम के अस्पतालों व दवाखानों में मुफ़्त जेनेरिक दवाइयाँ दी जाएंगी.
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए 24×7 हेल्थ कंट्रोल रूम और हेल्थ-टू-होम सेवा शुरू की जाएगी.
- नगर निगम की अपनी एम्बुलेंस सेवा होगी.
- मुंबई महानगरपालिका का अपना कैंसर अस्पताल होगा.
चैटबॉट और डिजिटल गवर्नेंस
- नगर निगम की 80 महत्वपूर्ण सेवाएँ आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी.
- मुंबई का डिजिटल मैप और डिजिटल ट्विन बनाया जाएगा, जिससे प्रशासन सरल होगा.
मुझे खुशी है कि हम एक साथ आए: उद्धव
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हम एक साथ आए हैं और पूरे महाराष्ट्र को हमें साथ देखकर खुशी हो रही है. हमने अपना वचननामा जनता के चरणों में समर्पित किया है.’ इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा, ‘अब लोकतंत्र नाम की चीज नहीं बची है. पहले वोट चोरी हुई, अब उम्मीदवार चोरी किए जा रहे हैं. सत्ताधारी दल के उम्मीदवारों को निर्विरोध जिताने की राक्षसी होड़ लगी हुई है.’
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘स्पीकर को अपनी शक्तियों का इस्तेमाल विधानसभा के अंदर करना चाहिए, सड़कों पर नहीं. विपक्षी उम्मीदवारों पर दबाव बनाने के लिए शक्तियों के दुरुपयोग के आरोप में उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. जहां-जहां सत्ताधारी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, वहां दोबारा चुनाव कराए जाएं और संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों के कॉल रिकॉर्ड की जांच हो.’
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना
हिंदू-मराठी मेयर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाया और कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि मुंबई का मेयर मराठी ही होगा, लेकिन बीजेपी यह बताए कि जब वह हमारे साथ सत्ता में थी, तब उसने किन्हें डिप्टी मेयर बनाया था? क्या बीजेपी यह मानती है कि मराठी हिंदू नहीं है?’ मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट को लेकर शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी के बीच क्रेडिट वॉर पर तंज कसते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हमने छोटा सा थाई गैस प्रोजेक्ट किया, लेकिन पीएम मोदी ने कैलाश पर्वत बना दिया और स्वर्ग से गंगा ले आए. शिंदे और फडणवीस ने तो अरब सागर ही बना दिया. इन सबका श्रेय भी वही ले लें.’
महाराष्ट्र को UP-बिहार बनाने की कोशिश
राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘कोई भी सत्ता में हमेशा के लिए नहीं रहता. जब आज सत्ता में बैठे लोग बाहर होंगे, तब सत्ताधीश क्या करेंगे, इस पर उन्हें अभी से सोचना चाहिए. महाराष्ट्र को यूपी-बिहार बनाने की कोशिश हो रही है. यह राज्य के भविष्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और खतरनाक है. सभी राजनीतिक दलों को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए.’ उन्होंने सवाल उठाया, ‘वडोदरा में हर मेयर गुजराती ही क्यों होता है, जबकि वहां मराठा साम्राज्य का इतिहास रहा है? फिर यह सवाल क्यों उठता है कि मुंबई का मेयर मराठी होगा या नहीं?’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


