कुंदन कुमार, पटना। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 104 सहायक अभियंताओं के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार के विभिन्न जिलों से आए अभियंताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया, जो हाल ही में दो माह का प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य अभियंताओं के बीच समन्वय बढ़ाना और विभागीय कार्यप्रणाली से अवगत कराना रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 35 प्रतिशत महिला आरक्षण के निर्णय के अनुरूप बड़ी संख्या में महिला अभियंताओं की भागीदारी देखने को मिली।
हर घर नल–हर घर शुद्ध जल योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर अभियंताओं को दिशा-निर्देश दिए गए।
विभाग ने स्पष्ट किया कि अच्छा कार्य करने वालों को सम्मान मिलेगा, जबकि लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद सभी अभियंता कल से अपने कार्यक्षेत्र में योगदान देंगे। वहीं मंत्री संजय सिंह ने कहा कि, जो भी ठेकेदार है जिनके ऊपर भी कंप्लेन आएगा उसके ऊपर कार्रवाई होगी। साथ ही कहा कि जो ठेकेदार बिजली का बिल जमा नहीं किए हैं, उनको भी हमने समय दिया है, उनके ऊपर भी बड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए विपक्ष को मुद्दा विहीन बताया।
ये भी पढ़ें- संगम कुमार साहू होंगे पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


