रमेश सिन्हा, पिथौरा। दो साल के कोरोना काल के बाद बोल बम समिति एक बार फिर विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन कर रही है. कोरोना के असर से बाहर निकलने के बाद हो रहे इस बार के आयोजन में शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
वन अंजल के पवित्र देव धारा से जल लेकर हजारों कावड़िए 80 किलोमीटर दूर सिरपुर के पवित्र धाम बाबा गंधेश्वर महादेव में जल अर्पित करते हैं, और बाबा से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं.
आज पूरा शहर शिवमय नजर आ रहा है. जहां देखो वहां कावड़ियों की टोली काँधों में कावड़ लिए नजर आ रही है. पिथौरा बोल बम समिति ने कावड़ियों पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की व्यवस्था की हुई है. इसके साथ हरियाणा के सिरसा महादेव आर्ट ग्रुप की ओर से शहर में भव्य झाँकी निकाली जाएगी.
क्षेत्र में पहली बार आई अपनी तरह की अनोखी झांकी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की जुटने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कावड़ियों के लिए बोल बम समिति और शिव भक्तों ने जगह-जगह खान-पान की व्यवस्था की हुई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक