T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में सबसे चौंकाने वाला और चर्चित नाम विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का रहा, जिन्होंने करीब दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है। चयन के बाद अब ईशान किशन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के साथ-साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का भी खास तौर पर जिक्र किया है।
लगभग दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी
ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। आखिरी बार उन्होंने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टी20 मुकाबला खेला था। इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर निजी कारणों से बीच सीरीज से लौटने और घरेलू क्रिकेट को लेकर लिए गए फैसलों के चलते वह चयनकर्ताओं की योजना से बाहर हो गए थे। यहां तक कि उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल दिए।
चयन के बाद क्या बोले ईशान किशन?
टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नाम आने के बाद ईशान किशन बेहद खुश नजर आए। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और टीम इंडिया के साथ जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं। इतने समय बाद टीम में वापसी मेरे लिए खास है।”
जब उनसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह जीत उनके करियर का अहम पड़ाव रही। “मुझे पता है कि झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। पूरी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसी का नतीजा रहा कि हम खिताब जीत पाए।”
SMAT में कप्तानी पारी ने बदली तस्वीर
ईशान किशन की वापसी की सबसे बड़ी वजह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका शानदार प्रदर्शन रहा। उनकी कप्तानी में झारखंड ने पहली बार इस प्रतिष्ठित घरेलू टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में झारखंड का सामना हरियाणा से हुआ, जहां ईशान किशन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 101 रन बनाए। इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 6 चौके और 10 छक्के लगाए। उनकी इस शतकीय पारी के दम पर झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराकर खिताब जीता।
चयनकर्ताओं का भरोसा
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने ईशान किशन को स्क्वॉड में शामिल कर यह साफ संकेत दिया है कि घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जा रही है। ईशान की आक्रामक बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग क्षमता और बड़े मैचों में खेलने का अनुभव उन्हें टीम के लिए अहम खिलाड़ी बना सकता है।
अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि ईशान किशन इस मौके का किस तरह फायदा उठाते हैं और क्या वह एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर पाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उनका प्रदर्शन भारतीय टीम के अभियान के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


