गांजा का नाम लेते मादक पदार्थ और धुआं उड़ाते लोगों का चेहरा सामने आता है. हमारे देश में इस मादक पदार्थ पर बैन लगा हुआ है. आए दिन इसकी तस्करी के मामले सामने आते हैं. वैसे ये दुनिया के ज्यादातर देश में अवैध है, लेकिन दुनिया के सरकारें इसे कानूनी संरक्षण देने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं इसी कड़ी में  कनाडा दुनिया का दूसरा देश है जहां गांजा को वैध किया गया है. दिसंबर 2013 में सबसे पहला देश उरुग्‍वे ने मारिजुआना के उत्‍पादन, बिक्री और खपत को वैध किया था. अब कनाडा में इसको वैध बनाने वाला बिल पारित किया गया है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि देश में 17 अक्टूबर से गांजे का इस्तेमाल वैध होगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से संगठित अपराध कम होगा और देश के युवा सुरक्षित रहेंगे. यहां अब व्‍यस्‍कों को 30 ग्राम गांजा लेने की अनुमति होगी.

ट्रूडो ने विधेयक पारित किए जाने पर ट्वीट किया, ‘बच्‍चों के लिए मारिजुआना का इस्‍तेमाल काफी आसान रहा है और अपराधियों ने भी इसका काफी फायदा उठाया है। आज हम इसे बदल रहे हैं।’

बता दें कि भारत में भी कई बार इस तरह की मांग उठ चुकी है. दुनिया भर में ऐसे बुद्धिजीवी, सेलेब्रिटी और तमाम लोग हैं जो, मारिजुआना, वीड या गांजे को अवैध ड्रग्स के दायरे से बाहर निकालने की मांग उठा चुके हैं. गांजा के इसके समर्थक इसमें औषधिय गुण होने की बात भी कहते हैं. इस बारे में कुछ वैज्ञानिक रिसर्च भी कर रहे हैं. वैसे अमेरिका के कुछ राज्यों में भी मरिजुआना को एक सीम तक इस्तेमाल पर रोक नहीं है.

इसे भी पढ़िए-  छत्तीसगढ़ का किसान देश में सबसे सुखी, कांग्रेस की गंदी चाल में न आये किसान- बृजमोहन अग्रवाल

इसे भी पढ़िए –  तस्वीरों में देखिए सियाचिन के शिखर से लेकर सागर पर लोगों ने कैसे किया योगाभ्यास

इसे भी पढ़िए-   नक्सलगढ़ में ‘नोटबंदी का जुल्म’ अब तक जारी है, यकीं नहीं तो ये खबर पढ़ लीजिये…