शेखर उप्पल,गुना। आंगनबाड़ी केंद्र में नवजात शिशु को टीका लगाए जाने के बाद से ही तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है। टीकाकरण के बाद एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं। बच्चे के पिता के अनुसार बच्चे की मौत टीका लगाए जाने के कारण हुई है।

Read More :जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स को गोली मारने का मामलाः खुद की सुरक्षा और मृतक को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठीं नर्सें, बोली- ड्यूटी करने आए हैं, गोली खाने नहीं, देखिए VIDEO 

बता दें कि मधुसूदनगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र पर विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को टीके लगाए जाते हैं। टीके लगाने के बाद एक बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को टीके के लिए बुलाया गया। जब आंगनबाड़ी पर लेकर पहुंचे तो बच्चे को टीका लगाया गया।

Read More :एमपी कांग्रेस ने सीएम शिवराज का Viral Video ट्वीट कर कहा- बीजेपी तो गई, भाजपा बोली-कांग्रेसियों अपने कान में कड़कड़ाता तेल डालो, ऐसा क्या है वीडियो में की खुश हो गई कांग्रेस? जानने के लिए देखिए VIDEO 

जिसके बाद में बच्चा घर आ गया। उसके बाद ही बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई और बच्चे की मौत हो गई। वहीं 3 अन्य बच्चे भी बीमार हैं। अब यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि बच्चे की मौत आखिर कैसे हुई। वहीं अभी तक स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी ने उक्त घटना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus