स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. दूसरे मुकाबले के शुरू होने से पहले ही कप्तान विराट कोहली की चोट ने मुश्किलें बढ़ा दी थी. जिसके बाद मैच के दौरान अब एक और भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गया है.
बता दें कि भारतीय खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं. सिराज जब अपना चौथा ओवर फेंक रहे थे, तब उसी दौरान उनके हैमस्ट्रिंग में अचानक खिचाव आ गया. जिसकी वजह से उनको मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
जानकारी के अनुसार सिराज जब अपने चौथे ओवर की अंतिम गेंद डालने के लिए रन-अप करते हुए आए, उसी दौरान उनको तकलीफ महसूस हुई. जिसके बाद वह अपना ओवर पूरा नहीं कर सके. जिसके बाद ओवर को पूरा करने के लिए शार्दुल ठाकुर ने अंतिम गेंद डाली.
इसे भी पढ़ें- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से पहले यह दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण हुआ बाहर
हालांकि बीसीसीआई की ओर से भारतीय खिलाड़ी सिराज की चोट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अगर चोट गंभीर नहीं हुई तो सिराज दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक