सत्यपाल सिंह,रायपुर। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग राज्य के 6 पर्यटन प्रेमी 18 हजार किलोमीटर के भ्रमण में निकले हैं. भ्रमण करते हुए शुक्रवार को राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां प्रदेश के छत्तीसगढ़ यात्रा व्यापार संघ (CGTTA) ने उनका भव्य स्वागत किया. देश भ्रमण के यात्रा में निकले पर्यटन व्यवसायियों ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों में पर्यटन के प्रति रूझान पैदा करना है. साथ ही लोगों को बताना है कि हम पिछले एक माह से देश के कई राज्य का भ्रमण कर रहे हैं और सुरक्षित है. सावधानी बरती जाए तो कोई खतरा नहीं है. इसी संदेश के साथ हम अब तक 24 राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं. टोटल 18 हजार किलोमीटर का भ्रमण करना है. सौरभ व्यास ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इस अभियान से लोगों पर लोकल फॉर वोकल का छाप पड़ेगा.
पर्यटन प्रेमियों का कहना है कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6 ट्रैवल एजेंटों ने 36 दिनों के लिए पूरे भारत में अभियान चलाया है. इस कोरोना संकट में जब अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को अलग रखा गया है. 6 प्रतिभागियों ( सूरत से मुंबई के बीच) को स्थानीय पर्यटन और घरेलू पर्यटन के प्रचार के संदेश के साथ 18 सितंबर को सूरत से सड़क यात्रा शुरू की है. यह यात्रा 18 हजार किलोमीटर के कवर के 36 दिनों के लिए होगी.
सूरत से राजीव शाह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से कोई भी क्षेत्र बाधित नहीं हुआ है और पर्यटन उद्योग को बुरी तरह क्षति पहुँची है. अब जब हम चरणों का अनुसरण कर रहे हैं और सभी मामले फिर से सामने आ रहे हैं, तो यात्रा उद्योग को भी तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है. वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय यात्रा संभव नहीं है. स्थानीय लोगों द्वारा देश में यात्रा करने में भारतीयों को प्रेरित करने के लिए संदेश का समर्थन करने की कोशिश की जा रही है.
इस टीम में शाह के साथ अन्य प्रतिभागी सूरत से श्री रितेश पारेख (45), श्री संजय पटेल (45), श्री नितिन गुप्ता (37), अहमदाबाद से श्री थॉमस कोशी (48) और मुंबई से श्री पवन दुबे (38)।. वे भारत के चार कोनों (कोटेश्वर पश्चिम में, लेह में उत्तर में, तज़ू में पूर्व में और दक्षिण में कन्याकुमारी) और 34 राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों की राजधानियों में जा रहे हैं. इसके अलावा वे लोगों को घरेलू यात्रा शुरू करने के लिए भी प्रेरित करेंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सभी होटल और गंतव्य कोविड कैसे तैयार हैं और उनकी प्रतीक्षा कर रहे है.