नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इस मामले में नया खुलासा किया है। AAP नेता और दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने आरोप लगाया कि भाजपा का एक कार्यकर्ता दो अलग-अलग राज्यों में मतदान कर चुका है। सौरभ भारद्वाज के अनुसार, यह कार्यकर्ता दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बिहार के सिवान में भी वोट डाल चुका है। उन्होंने कहा, “वोट चोरी का सबूत आपके सामने है।”

आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों के दूसरे दिन एक नया खुलासा किया है। दिल्ली के AAP संयोजक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि भाजपा का एक कार्यकर्ता दो अलग-अलग राज्यों में मतदान कर चुका है। सौरभ भारद्वाज ने यह आरोप एक वीडियो के माध्यम से सबूत के साथ पेश किया। उनके अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता ने 05 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डाला। इसके बाद 06 नवंबर 2025 को बिहार के सिवान में वोट डालकर चुनावी प्रक्रिया में अनियमितता की। यह कार्यकर्ता दिल्ली के द्वारका का निवासी है और बिहार की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होना अपने आप में सवाल पैदा करता है। सौरभ ने आगे कहा, “SIR के बाद यह संभव नहीं कि किसी राज्य में  रहने वाले व्यक्ति का वोट दूसरे राज्य की लिस्ट में हो। फिर यह कैसे हुआ? ऐसे कितने भाजपा कार्यकर्ता हैं जो देश के अलग-अलग राज्यों से आकर बिहार में वोट डाल रहे हैं?”

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि भाजपा का एक कार्यकर्ता दो अलग-अलग राज्यों में मतदान कर चुका है। दिल्ली के AAP संयोजक सौरभ भारद्वाज ने इस आरोप को सबूत के साथ पेश किया। सौरभ ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता का नाम नागेंद्र कुमार है और वह द्वारका विधानसभा के निवासी हैं। नागेंद्र कुमार ने 05 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली और वोट डालने की फोटो भी शेयर की। इसके बाद 06 नवंबर 2025 को बिहार के सिवान में वोट डालते हुए उनकी दूसरी फोटो सामने आई। सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अगर इनका नाम SIR (Systematic Integrity Register) में आता, तो वोटर सूची से नाम कट जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक