Lok Sabha Election 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जौनपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ मोदी संतुष्टिकरण से सामाजिक न्याय देने में जुटा है, वहीं, सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन तुष्टीकरण की गर्त में गिरता जा रहा है, वोट बैंक की राजनीति से ऊपर नहीं उठता है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश के सामने दो मॉडल हैं. एक तरफ एनडीए का संतुष्टिकरण मॉडल है और दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस का तुष्टीकरण मॉडल है. वो कभी छिपकर तो कभी खुलेआम हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं. 70 वर्षों से यही खेल करते रहे हैं. 500 वर्षों के इंतजार के बाद देश को राम मंदिर मिला. देश खुश है, लेकिन, परिवारवादी गालियां दे रहे हैं. सपा के शहजादे के चाचा राम मंदिर को बेकार बता रहे हैं. सपा के शहजादे काशी का मजाक उड़ाते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माफिया जमीन और घर पर कब्जा कर लेते थे. वापस आते थे तो लोगों को कुछ मिलता ही नहीं था. अब मोदी ने संतोष वाला मॉडल दिया. यूपी में भाजपा सरकार ने माफिया की कमर तोड़ दी है. जौनपुर देश को आईएएस और आईपीएस देने वाला जिला है. मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पहले अंग्रेजी में होती थी, एक गरीब का बेटा कहां अंग्रेजी पढ़ेगा, क्या गरीब का बेटा इंजीनियर और डॉक्टर नहीं बनेगा. अब हमने हिंदी में पढ़ाई और हिंदी में परीक्षा का रास्ता खोल दिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक