एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दर्शकों से मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो आते ही कुछ समय में ही वायरल हो गया है.

आलिया ने देखी विक्की कौशल की ’छावा’

बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म ‘राजी’ में साथ काम किया है. एक्ट्रेस ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘छावा’ (Chhaava) देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है. मूवी देखने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

आलिया को कैसी लगी ‘छावा’

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर फिल्म से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फोटो शेयर करते हुए उनकी एक्टिंग पर बात किया है. फोटो के साथ कैप्शन में आलिया भट्ट ने लिखा, ‘विक्की कौशल! आप क्या हैं????? छावा में आपके प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता!’ विक्की कौशल को छावा के रोल में देखकर आलिया भट्ट काफी इंप्रेस हो गई हैं.

जल्द दिखेंगी आलिया-विक्की की जोड़ी

बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की जोड़ी को आप फिल्म ‘राजी’ में देख चुके हैं. मगर अब एक बार फिर यह दोनों साथ में संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में साथ दिखने वाले है. इन दोनों के अलावा इस मूवी में आलिया के पति और एक्टर रणबीर कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे.