एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) ने राज बेगम की बायोपिक फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ (Songs of Paradise) में जेबा के किरदार निभाया है. फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए उनकी काफी तारीफें की जा रही हैं. इसी कड़ी में अब सबा आजाद (Saba Azad) के बॉयफ्रेंड और एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी एक पोस्ट शेयर कर उनकी तारीफ के पुल बांधें हैं.

ऋतिक ने सबा के लिए लिखा पोस्ट
बता दें कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ (Songs of Paradise) से सबा आजाद (Saba Azad) की कुछ फोटोज शेयर कर उनकी तारीफ में एक लंबा नोट लिखा है. अपने इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा- ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ से जुड़े मेकर्स, तकनीशियंस और कलाकारों को जो सच्ची सराहना मिल रही है, वह दिल को गहराई से छू लेने वाली है. कई महीने पहले मैंने इस फिल्म का अधूरा रूप देखा था और उस वक्त भी यह मेरे मन-मस्तिष्क तक उतर गई थी. खासकर ‘जेबा’ के किरदार ने तो मुझे इतना भावुक कर दिया कि आंखों में आंसू आ गए और दिल अपार प्रेम से भर गया.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने आगे लिखा- ‘आज जब इस फिल्म को इतना जबरदस्त प्यार और तालियां मिल रही हैं, तो मेरे अंदर यूनिवर्स के लिए अटूट विश्वास फिर से मजबूत हो गया है. सच है, हर किसी को वही मिलता है, जिसके वो हकदार होते हैं और तुम सबा, जितनी अद्भुत कलाकार हो और जितनी नायाब कला रचती हो, तुम इस प्रशंसा और तालियों की हकदार हो.’
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
ऋतिक ने सबा के संघर्ष का किया जिक्र
अपने पोस्ट में एक्टर ने लिखा- मैंने तुम्हारा संघर्ष देखा है- ‘वो बेबसी, वो निराशा, वो पीड़ा, जिससे तमाम हुनरमंद कलाकार गुजरते हैं. सिर्फ इसलिए क्योंकि इस इंडस्ट्री में असली प्रतिभा से पहले फॉलोअर्स को तवज्जो दी जाती है. इसी वजह से आज जब तुम्हें तुम्हारा हक मिलते देखता हूं, तो मेरा मन बेइंतहा खुशी महसूस करता है और मेरी जान, तुम इस दुनिया और उससे भी ज्यादा की हकदार हो. यह परफॉर्मेंस मेरी अब तक देखी गईं टॉप 10 परफॉर्मेंसेज में शामिल हो गई है. रॉक ऑन बेबी. मैं बहुत खुश हूं. मैं तुमसे प्यार करता हूं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक