रोहित कश्यप, मुंगेली। फास्टरपुर थाना क्षेत्र के लगरा गांव में महिला और उसके दुधमुंहें बच्चे की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले में शक के दायरे में आए महिला के पति बसंत चंद्राकर की लाश गांव के तालाब में तैरते मिली है.
बता दें कि सोमवार की रात को महिला लता चंद्राकर और उसके 10 माह के बेटे ऋषभ चंद्राकर की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. घटना के बाद से पति बसंत चंद्राकर के नदारत रहने से उस पर हत्या का संदेह जताया जा रहा था. लेकिन गांव के तालाब में उसकी लाश मिलने से महिला और उसके बेटे की हत्या का मामला उलझ गया है, जिसे सुलझाने की जिम्मेदारी पुलिस की है.
इसे भी पढ़ें : पत्नी और 10 माह के बेटे की धारदार हथियार से हत्या, गांव में फैली सनसनी, आरोपी फरार…