सुरेन्द्र जैन, धरसींवा। रायपुर जिला पुलिस मंगलवार को गुलड़ियारी के गोगांव में एक महिला के घर दबिश देकर पौने दो किलो गांजा जब्त  किया था, वही बुधवार को सिलतरा धरसींवा पुलिस ने उसके पति संजय लंगड़ा उर्फ संजय धीवर को ढाई किलो गांजा के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. उसके साथ उसके साथी को पकड़ा गया है.

जिला पुलिस द्वारा चलाये नशामुक्ति अभियान के दौरान सीएसपी उरला अक्षय कुमार के निर्देशन में पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा के प्रभारी डीडी मानिकपुरी ने पुलिस बल के साथ सिलतरा के इंडियन ऑयल वाटलिंग रिफलिंग प्लांट के समीप घेराबंदी कर गांजा बेचने घूम रहे नशे के सौदागर संजय धीवर व ओमप्रकाश साहू को गिरफ्तार किया.

पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा के चौकी प्रभारी डीडी मानिकपुरी ने बताया कि सूर्यनगर गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर निवासी आरोपी संजय धीवर (37 वर्ष) और कबीरनगर रायपुर निवासी आरोपी ओमप्रकाश साहू (28 वर्ष) के कब्जे से ढाई किलो किलो ग्राम गांजा एवं नगदी 32640 रुपये भी पुलिस ने बरामद किये. आरोपियों के खिलाफ धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

राजधानी में घूम घूमकर बेचता था गांजा

बताया जाता है कि आरोपी संजय धीवर एक पैर से लंगड़ा होने के बाबजूद एक साथी की मदद से बाइक से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आसपास गांजा बेचने वालों को लंबे समय से गांजा सप्लाई करता आ रहा है. आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमवाय 2160 स्पलेंडर भी जब्त की इसी मोटरसाइकिल में आरोपी मादक पदार्थ गांजा बेचते थे.