रायपुर. छत्तीसगढ़ में भले ही कांग्रेस की सरकार चुनी गई हो, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते हैं. चुनाव जीतने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं की बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का भापजा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने सड़क पर डोल नगाड़े के साथ नारेबाजी करते नजर आए. कार्यकर्ताओं ने रमन सिंह जिंदाबाद और ‘हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाए. रमन सिंह का कुम्हारी, भिलाई, रायपुर से राजनांदगांव जाने के हर रास्ते चौक चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया. चुनाव के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे रमन सिंह को देख कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. रमन सिंह खुद भाजपा का झंडा हाथ में लेकर लहराते नजर आए.

इस दौरान रमन सिह ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर बाबा घासीदास के चल चित्र पर माल्यार्पण भी किया. रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा में हार मिली है, लेकिन आने वाले लोकसभा चूनाव में 11 में से 11 सीट जीत कर लाएंगे और केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि  कांग्रेस से कड़ा मुकाबला करेंगे और जीत हासिल करेंगे.

उन्होंने गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए विधानसभा चूनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले कार्यकर्ता और वरिष्ठ पद्दाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर चुटकी लेते हुए कहा कि 15 साल में आज ऐसा स्वागत किया है कि पहले 15 सालों में ऐसा स्वागत नहीं हुआ है.