धनराज गवली, शाजापुर। जिला मुख्यालय में नगरीय निकाय चुनाव के बाद पार्षद के विजयी रैली में देश विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया था। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की थी। इस मामले के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

बता दें कि शाजापुर में 17 जुलाई को नगर पालिका के लिए हुई मतगणना के बाद एक विजयी पार्षद की रैली में वर्ग विशेष से जुड़े लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना का विरोध करते हुए बस स्टैंड से वाहन रैली निकाली। एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी जगदीश डाबर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की।

यह है मामला
मतगणना स्थल आईटीआई परिसर में जैसे ही वार्ड नंबर 12 से एसडीपीआई के उम्मीदवार समीउल्ला खान के विजयी की घोषणा हुई, बड़ी संख्या में युवा एकत्रित हो गए और बैंड बाजों के साथ पार्षद को बग्घी में बिठाकर पूरे शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान विजय रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। पार्षद का विजय जुलूस पुलिस की उपस्थिति में निकाला गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus