कांकेर/ मानपुर. एक बार फिर बौखलाए नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. इस बार नक्सलियों ने एक साथ दो अलग-अलग जगहों पर घटनाओं को अंजाम दिया है. एक ओर जहां मानपुर के औंधी क्षेत्र के शारदा गाँव में ग्रामीण की हत्या कर दी है. दूसरी ओर कांकेर के ताड़वेली गांव के तीन ग्रामीणों को नक्सलियों ने किडनैप कर लिया है. जिनके चंगुल से एक ग्रामीण निकलकर पुलिस थाने पहुंचा है. औऱ बाकी साथियों को छुड़ाने की पुलिस से गुहार लगाई है.

नक्सलियों के चंगुल से भागा ग्रामीण

नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ताड़वेली गांव के तीन ग्रामीणों को नक्सलियों ने किडनैप कर लिया है. हालांकि इस दौरान नक्सलियों को चकमा देकर एक ग्रामीण भागने में कामयाब हो गया है. नक्सलियों के चंगुल से किसी तरह भागकर आए ग्रामीण ने पुलिस से मामले की शिकायत कर बाकी दोनों ग्रामीणों को बचाने की गुहार लगाई है. फिलहाल बांदे थाना पुलिस 25 से अधिक नक्सलियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बांदे थाना प्रभारी देशमुख मरद्वाज ने कहा कि दो अगवा व्यक्ति खोज की जा रही हैं बहुत ही जल्द उनको नक्सलियों के चंगुल से छुड़ा लिया जाएगा. जो व्यक्ति नक्सलियों के चुंगल से भाग कर पुलिस थाना पहुंचा है उनकी सुरक्षा पुलिस करेंगी.

एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

नक्सलियों ने मुखबिरी की शक में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है. करीब 15 की संख्या में हाथियार बंद नक्सलियों ने शारदा गाँव पहुंचकर 30 वर्षीय युवक को बीती रात से घर से अगवा कर ले गए. उसके बाद उस पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से ग्रामीणों का दहशत का माहौल बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक युवक का नाम तेजकुवर नेताम है. जो कि फेरी का काम करता था. वहीं नक्सलियों ने घटना के बाद घटना स्थल पर बैनर और पर्चे भी फेंके है. माओवादियों ने बैनर जारी कर इस पर आरोप लगाया है कि यह पिछले 4 साल से पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था. जिसके बाद माओवादी संगठन ने इसे मारने का फैसला लिया है. घटना औंधी थाना क्षेत्र के शारदा गांव  का है.