शिवम मिश्रा, रायपुर। नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार देर रात को एयरपोर्ट चौक से 31 किलो गांजा जब्त की गई. इसके साथ ही 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. गांजा ओडिशा से महासमुंद होते हुए रायपुर लाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिलने पर तलाशी अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा गया. ये पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है.
माना थाना पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिटी होण्डा कार सफेद रंग की कार OR 19 C 9121 में ओडिशा से महासमुंद होते हुए मंदिर हसौद से रायपुर लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर तलाशी में आरोपियों के कब्जे से कुल 31.380 किलो गांजा पाया गया है. कार में सवार 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें वेद व्यास मेहर, राज सागर और भोजराज देवांगन शामिल हैं.
तीनों ही आरोपियों के खिलाफ थाना माना कैम्प में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से बरामद चार पहिया वाहन कार और 31.380 किलोग्राम गांजा की कीमत कुल 8,10,000 रुपए आंकी गई है, जिसे जब्त कर लिया गया. इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.