रमेश सिन्हा,महासमुन्द. अब तक लोग राह चलते कुत्तों से परेशान थे, खासकर बच्चे. लेकिन अब लोगों के घरों में घुसकर कुत्ते काट रहे हैं. खासकर इन कुत्तों से बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है. ऐसी घटना तब देखने को मिली जब एक चार साल का पीपी वन का छात्र आने ही घर में खेल रहा था उसी दौरान पड़ोसी के कुत्ते ने उस बच्चे पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्चे का चेहरा लहुलुहान हो गया और उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद बच्चे को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया लेकिन बच्चे के चेहरे पर ज्यादा चोट आने के कारण डॉक्टरों ने बच्चे को रायपुर के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां बच्चे का उपचार जारी है. जहां अब उस बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.बच्चे का नाम महेश प्रजापति बताया जा रहा है जो पिथौरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 53 लहरौद पड़ाव के पास रहा है.

घटना के बाद परिजनों ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ पिथौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक बच्चे पर हमला करने वाले कुत्ते और उसके मालिक का पता नहीं चल सका है.