मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने जनपद पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी अनूप चौहान (APO) और ग्राम पंचायत परसूखेड़ी के सचिव अश्फाक कुरैशी को रंगे हाथ 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने की है।

ये क्या ? सिंधिया के कट्टर समर्थक मंत्री की फिसली जुबान, ज्योतिरादित्य को बताया मुख्यमंत्री, VIDEO हुआ वायरल

दरअसल, आवेदक भूपेन्द्र शर्मा निवासी चाचा खेड़ी तहसील आगर 17 मई को लोकायुक्त SP अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर इस संबंध में शिकायत की थी। आवेदक ने शिकायत में बताया था कि ग्राम पंचायत परसूखेसडी में गोशाला का संचालन करता है। गोशाला चलाने के लिए मिलने वाली राशि स्वीकृत करने के एवज में पंचायत सचिव अश्फ़ाक कुरैशी और APO रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

संत पर छेड़छाड़ का आरोप: कथावाचक महिला साध्वी ने आश्रम में बुलाकर अश्लील हरकत करने के लगाए आरोप

वहीं शिकायत की जांच के बाद मंगलवार को लोकायुक्त टीम ने APO अनूप चौहान को बीस हजार और सचिव को चालीस हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ लिया। अचानक टीम को देखकर दोनों कर्मचारी हड़बड़ा रह गए। इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका लोकायुक्त उज्जैन के DSP सुनील तालान, निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व आरक्षक नीरज, संजय, हितेश, श्याम शर्मा, सुनील परसाई और महेंद्र जाटव की रही।

इधर,कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर आरोपी सहायक परियोजना अधिकारी अनूप चौहान की कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के साथ तस्वीर वायरल हो रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus