योगेंद्र मकवाना, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर में सोशल मीडिया पर राखी को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया। इसके विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुसनेर थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की।

यह मामला सुसनेर का है। जहां सोशल मीडिया पर राखी पर्व को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट सामने आई। जैसे ही यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हुई हिंदू संगठन एक्टवि हुए। इसे लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में सुसनेर थाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान थाना परिसर में नारेबाजी भी की गई।

ये भी पढ़ें: Instagram पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर होटल में किया रेप, Video बनाकर वायरल करने की दी धमकी

सूचना मिलने पर एसडीओपी सुसनेर और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाइश दी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में आरोपियों को राउंडअप किया गया है। फिलहाल पुलिस, आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे की दबंगईः कोर्ट परिसर में पत्रकार से मोबाइल छीन कर फोटो- वीडियो किए डिलीट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H