मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश की आगर मालवा पुलिस (Agar Malwa police ) ने शहर में हुए 12 चोरियों का एक साथ खुलासा किया है।गिरफ्तार होने के बाद 5 चोरों ने पुलिस को जो जानकारी दी, उसे सुनकर पुलिस की आंखें भी फटी की फटी रह गई। आरोपियों की निशानदेही पर 6 लाख 22 हजार रुपए का सामान बरामद किया है। आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आगर मालवा जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र में अलग-अलग घरों में 12 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 शातिर चोरों को सुसनेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को एसपी राकेश कुमार सगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
इसे भी पढ़ेः 3 करोड़ की चोरी का खुलासाः आरोपियों ने नेपाल में बेचे थे चोरी के जेवर, इंटरनेशनल गैंग के 2 सदस्य झारखंड से गिरफ्तार
एसपी राकेश कुमार सगर ( SP Rakesh Kumar Sagar) ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में सुसनेर शहर के 12 अलग-अलग सुने मकानों के ताले चटकाकर इन चोरों ने बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण सहित मोबाइल फोन, नगदी और अन्य सामानों की चोरी की गई थी। सिलसिलेवार हो रही इन चोरी की वारदातों को लेकर नगरवासियों में भय का माहौल था।
वहीं पुलिस के सामने भी इन चोरों को पकड़कर वारदातों को रोकने की कड़ी चुनौती थी। ऐसे में पुलिस ने अपने मुखबिरी तंत्र को मजबूत कर 5 चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इन पांच चोरों में मोहसिन पिता हबीब खां, रियाज पिता बाबू खां, करण पिता रतनलाल, कन्हैया पिता मांगीलाल व एक बाल अपचारी शामिल है।
चोरों ने 12 चोरी की वारदातों को अंजाम करना स्वीकार किया है। चोरों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात, 20 से ज्यादा मोबाइल और बिजली जल मोटर बरामद किया गया है। जब्त सामान की कीमत 6 लाख रुपए है। आरोपियों के पास से 22 हजार 211 रुपए नकद भी जब्त किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक