रायपुर। अग्रवाल सभा के प्रतिष्ठित अध्यक्ष पद के चुनाव में विजय अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अन्य तीन प्रत्याशियों के नाम वापस लिए जाने के साथ ही विजय अग्रवाल के निर्विरोध निर्वाचित होने का मार्ग प्रशस्त हो गया.

कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पद के लिए चार आवेदन आए थे, इनमें विजय अग्रवाल के अलावा रमेश अग्रवाल, कोमल अग्रवाल और सुरेश कुमार अग्रवाल शामिल थे. चार आवेदन आने के बाद अध्यक्ष पद के लिए मतदान की स्थिति बनती दिख रही थी, लेकिन इसके बाद अग्रवाल सभा में बीते सालों में कामकाज नहीं होने का जिस तरह से भ्रम फैलाया गया, उससे आहत होकर तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. इसके साथ ही विजय अग्रवाल के निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया.

बता दें कि अग्रवाल सभा के बीते एक दशक के इतिहास में एक गुट विशेष द्वारा अब तक बंद कमरे में ही अध्यक्ष का नाम तय कर दिया जाता था. लेकिन इस बार स्थिति बदली और परिस्थिति बदली हुई थी. अग्रवाल सभा की आमसभा में सदस्यों ने अध्यक्ष पद के चुनाव की बात कही, जिस पर चुनाव का कार्यक्रम तय किया गया था. लेकिन यह बात एक गुट को पसंद नहीं आई, लिहाजा अग्रवाल सभा की नई इकाई का ही गठन कर दिया. समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने सुरेश गोयल की कवायद की आलोचना करते हुए समाज के लिए नुकसानदायक करार दिया है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…