अमृतसर. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का वीरवार को एसजीपीसी मुख्यालय अमृतसर में आम इजलास आयोजित किया जा रहा है.


एक फरवरी को एसजीपीसी मुख्यालय तेज सिंह समुंदरी हाल में होने वाले इजलास में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान विशेष तौर से एसजीपीसी के निशाने पर रहेंगे. पंथक सूत्रों के अनुसार वीरवार की दोपहर 12 बजे होने वाले प्रस्तावित इजलास में राज्य सरकार की ओर से सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब में हुई पुलिस फायरिंग के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को दोषी ठहराते हुए सरकार के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जा सकता है.


वहीं आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की ओर से प्रो. दविंदरपाल सिंह भुल्लर की रिहाई से संबंधित फाइल को हरी झंडी नहीं देने के मुद्दे को भी उठा कर आम आदमी पार्टी को सिख विरोधी पार्टी साबित करने के लिए रणनीति एलान की जा सकती है.


एसजीपीसी की ओर से गांव गांव आम आदमी पार्टी की सिख पंथ विरोधी नीतियों का प्रचार करने के लिए एसजीपीसी के सदस्यों की ड्यूटियां लगाई जा सकती हैं.