दिल्ली। इन दिनों पूरे देश में सीएए को लेकर घमासान मचा हुआ है। राज्य सरकारों ने केंद्र के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। अब केरल के सीएम ने भाजपा को सख्त चेतावनी दी है।
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून पर जमकर मोदी सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केरल में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की सनक और विचारों को किसी भी कीमत पर केरल सरकार लागू नहीं होने देगी। हम संविधान के मूल्यों को बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
विजयन ने सीएए के विरोध में आयोजित जनसभा में ये बात कही। उन्होंने कहा कि केरल में कभी भी फिरकापरस्त ताकतें सिर नहीं उठा पाई हैं और उनको हमारी सरकार भी बुरी तरह कुचल देगी। आरएसएस की सनक को केरल में किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा।