प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. चिटफंड कंपनियों के फेर में करोड़ों रुपए गंवाए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा. वहीं लंबे समय बाद भी कार्रवाई नहीं होेने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

चिटफंड कंपनियों के धोखे में आकर अपनी कमाई खोने वाले जिले के पीडितों ने बडी संख्या में बुधवार को रैली निकालकर सिटी कोतवाली पहुंचे. चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, धरम लाल कौशिक, राम सेवक पैकरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अभिकर्ता एवं निवेशक संगठन संघ प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंम्भकार, महासचिव नंदकुमार निषाद और अन्य पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पूर्व में बड़े पदों में रहते हुए चिटफंड कंपनियों पर बिना किसी जांच पडताल के शासकीय कार्यक्रमों में चिटफंड कंपनी को आमंत्रित किया गया, जिससे बडी संख्या में लोग कंपनी के झासे में आए. वहीं कार्रवाई के मामले में भी शिथिलता बरती गई.

मतदान के ठीक एक दिन पहले किसी संघ द्वारा नारे लगाते हुए रैली निकालना चर्चा का विषय बना रहा. आचार संहिता के दौरान इस प्रकार की रैली बिना इजाजत के नहीं की जा सकती है. वहीं इस मामले में जिला प्रशासन ने शिकायत के बाद कार्रवाई की बात कही है.

वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि रैली की परमिशन लिया है या नही लिया है इसकी जानकारी हमारे पास नही है कल चुनाव है इसलिए यहाँ बड़े अधिकारी नही है पर अभिकर्ता एवं निवेशकर्ताओ ने चिटफंड कंपनी में राशि जमा किये थे राशि नही मिलने पर सिटी कोतवाली में शिकायत की है मामले को जानकारी उच्चाधिकारी को भेज देंगे ।

 

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zcieQsUXNOs[/embedyt]