रायपुर. शनिवार से मार्गशीष महीना शुरू हो चुका है. 25 यानी आज इस महीने का पहला गुरुवार है. अगहन महीने के हर गुरुवार को देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा करने की परंपरा है.

मार्गशीर्ष महीने के देवता भगवान विष्णु है. इसलिए इस महीने दामोदर नाम से विष्णुजी और श्रीकृष्ण की पूजा भी की जाती है. स्कंद पुराण में भी इसका जिक्र है कि गुरुवार को भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा करने से सुख और समृद्धि बढ़ती है. साथ ही जाने-अनजाने में हुई गलती और पाप खत्म हो जाते हैं. अगहन महीने में श्रद्धालु घर-द्वार सजाकर मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. पौराणिक मान्यता के मुताबिक, अगहन को महालक्ष्मी का महीना माना गया है. इस महीने के गुरुवार को धन की देवी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से सुख-शांति और समृद्धि मिलती है.

माना जाता है कि इस महीने मां लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं. गुरुवार को इनका आगमन ऐसे भक्त के यहां होता हैं, जिनके घर में साफ-सफाई, सजावट व मन, वचन और कर्म से पूरी सात्विकता रहती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार यही वजह है कि महिलाएं हर बुधवार को घर-द्वार को रंगोली से सजा कर मां पूजा स्थल तक देवी के पग चिन्ह बना कर गुरुवार को सुबह जल्दी उनका आह्वान करते हैं. सुबह, दोपहर व शाम तीनों समय उन्हें भोग अर्पित कराते हुए पूजा-अर्चना की जाती है.

लक्ष्मीजी के साथ भगवान विष्णु पूजा की भी परंपरा

ज्योतिषियों के मुताबिक अगहन 19 दिसंबर तक चलेगा. हिंदू पंचांग और पुराणों में मार्गशीष मास को सबसे उत्तम और सभी कामों को सिद्ध करने वाला बताया गया है. मार्गशीष मास के दौरान पड़ने वाले बृहस्पतिवार का अत्यंत महत्व होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि मार्गशीष के हर गुरुवार को भगवान विष्णु की विशेष पूजन किया जाए तो इससे विवाह संबंधी समस्या दूर हो सकती है, वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाएं भी दूर हो सकती है. धनागमन सुनिश्चित होता है और पारिवारिक समस्याएं भी खत्म होने लगती हैं. इस साल मार्गशीर्ष में 4 गुरुवार पड़ेंगे. इसमें पहला गुरुवार 25 नवंबर को रहेगा.

इस अगहन महीने 4 गुरुवार

हिंदू धर्म के इस पवित्र महीने में गुरुवार का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी घर आती हैं. इसलिए घर के दरवाजे से पूजा कमरे तक रंगोली सजाने की भी परंपरा है. इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा भी विशेष फलदायी मानी गई है. ज्योतिषियों के मुताबिक इस अगहन महीने के दौरान चार गुरुवार आएंगे. इस महीने जरूरतमंद लोगों की मदद और उन्हें गर्म कपड़े, खाने की चीजें और पूजन सामग्री दान करना लाभकारी रहेगा.

अगहन में 4 गुरुवार

पहला गुरुवार 25 नवंबर
दुसरा गुरुवार 02 दिसंबर
तीसरा गुरुवार 09 दिसंबर
चौथा गुरुवार 16 दिसंबर

Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को साल का अंतिम सूर्यग्रहण… 5 राशियों के लिए अशुभ