मार्कण्डेय पाण्डेय, लखनऊ: कृषि विभाग में प्राविधिक सहायक के 5299 पद रिक्त है जबकि भर्ती विज्ञापन PET 2023 से 3446 पर जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा PET 2023 से कृषि प्राविधिक सहायक के 3446 पदो पर भर्ती का विज्ञापन कई वर्ष बाद जारी किया गया है जिसने पदो की संख्या में कमी को लेकर कृषि प्रतियोगी छात्रों में भारी असंतोष है। शुक्रवार को यह मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया। जनता दरबार में मिलने गए कृषि प्रतियोगी छात्र अभिनव मिश्रा, पवनेश सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर पदों की संख्या में वृद्धि का ज्ञापन सौपा।
दरसल प्रतियोगी छात्रों का कहना है की उनकी यह भर्ती का विज्ञापन 5 वर्ष बाद जारी हुआ है इससे पहले यह भर्ती विज्ञापन 2018 में पर जारी हुआ था। इस बार भर्ती के विज्ञापन में पदो की संख्या अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को कृषि विभाग द्वारा प्राप्त अंतिम संकलित अधियाचन से कहीं ज्यादा कम है। प्रतियोगी छात्रों का कहना है की आयोग द्वारा जो भर्ती विज्ञापन जारी किए गए है सभी में आयोग द्वारा जैसे- आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक, अवर अभियंता (सिविल) आदि में नोटिस जारी करके पदों की संख्या को बढ़ाया जा चुका है ऐसे में कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती में भी 1853 पदों को जोड़ा जाना चाहिए।
कृषि प्रतियोगी छात्रों का यह भी कहना है 30 SEP 2023 को आयोग के सचिव द्वारा कृषि निदेशक को एक पत्र लिखकर समस्त रिक्त पदों का एक संकलित अधियाचन 5299 पदों पर मांगा गया था, जिसका पत्र भी प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किया गया है,उसके बाद भी मात्र 3446 पदों पर ही विज्ञापन जारी किया गया है। हमारी मांग है आयोग को अंतिम रूप से प्राप्त संकलित अधियाचन में जो रिक्त पद 5299 प्राप्त हुए हैं उन सभी को जोड़कर मुख्य परीक्षा संपन्न कराई जाएं। जिससे अधिक से अधिक कृषि प्रतियोगी छात्रों को रोजगार मिल सकें और सरकार के प्रति छात्रों में विश्वास और भरोसा बना रहें।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी प्रशान्त पांडेय का कहना हैं कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती को लेकर पिछले 5 वर्ष से कृषि के छात्र लगातार संघर्षरत है उसके बाद भी कम पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है समिती मांग करती है आयोग जल्द अंतिम अधियाचन से प्राप्त समस्त बचे शेष 1853 रिक्त पदों को 3446 पदों में जोड़कर मुख्य परीक्षा संपन्न कराए।