मुंबई. मुंबई की सेंट्रल लाइन अपने पीक हावर्स में कुछ घंटों के लिए थम गई. वजह थी करीब 500 बेरोजगार छात्रों की नौकरी की मांग. जिसके चलते इन बेरोजगार छात्रों ने मुंबई लोकल रेलवे की सेंट्रल लाइन को घंटों के लिए रोक दिया.
मुंबई लोकल सात बजे सुबह माटुंगा और दादर स्टेशनों के बीच थम गई. इसकी वजह थी रेलवे के अप्रैंटिस किए गए नौजवानों की नौकरी की मांग. ये नौजवान रेलवे से नौकरी देने की मांग कर रहे थे जिसको लेकर ही इन्होंने रेल रोको आंदोलन कर दिया. जिसके तहत माटुंगा औऱ छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर धरना-प्रदर्शन करके इस रेलवे ट्रैक पर मुंबई लोकल की रफ्तार रोक दी.
दरअसल सुबह 7 से 10 बजे के बीच पीक हावर्स के रुप में जाना जाता है. मुंबईकर्स इस वक्त अपने आफिस औऱ काम-धंधों की तलाश में सफर पर निकलते हैं. इस रेल-रोको आंदोलन से मुंबई की जान मुंबई लोकल के पहिए थम गए औऱ हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ा. उधर, घटना के बाद तुरंत हरकत में आए रेलवे मंत्रालय ने आनन-फानन में अधिकारियों को मामले को हसल करने में लगाया. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने आंदोलनकारी छात्रों को समझा-बुझाकर उनका चक्का जाम खुलवाया. खबर लिखे जाने तक मुंबई लोकल का संचालन शुरु हो गया है औऱ छात्रों को समझा-बुझाकर उनसे बातचीत शुरु कर दी है.