रमेश सिन्हा, पिथौरा। धान खरीदी केंद्र बदले जाने से नाराज किसानों ने राष्ट्रीय राज मार्ग में चक्काजाम कर दिया. इस आंदोलन में महिला, किसान और बच्चे भी शामिल थे. जिसे पुलिस जवानों ने बल पूर्वक खदेड़ दिया.

दरअसल, सरकड़ा के किसान पोटापारा गांव के पास चक्काजाम किया था. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. यहां करीब 2 घंटे तक जाम लग गया. इससे हाईवे में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. हाइवे पर जाम लगने पर पुलिस ने किसानों को पहले चेतावनी दी. इसके बाद जब किसान नहीं माने तब बल प्रयोग किया.

पुलिस जवान बल पूर्वक किसानों को घसीटते हुए बसों में ठूंस कर ले गई, इसमें महिला व  किसान शामिल थे. किसानों को कन्या शाला पिथौरा में अस्थाई जेल बनाकर अलग-अलग जगह पर रखा गया है. वहीं आंदोलनकारियों को हटाने के बाद राष्ट्रीय राज मार्ग में आवाजाही शुरू हो गई है.

किसानों पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम कुणाल दुदावत ने बताया कि किसानों को पहले समझाया गया. ग्रमीण चक्काजाम करने की प्रशासन को पूर्व सूचना नहीं दी थी. बातचीत कर समस्या को सुलझाया जाएगा सभी को राज मार्ग से हटाया गया है. चक्काजाम करने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी.

बता दें कि पटपरपाली और सरकड़ा में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की थी. पहले खरीदी केंद्र सरकड़ा में था. जिसे रद्द कर दिया गया था. इसके बाद नये सिरे से खरीदी केंद्र पटपरपाली में खोल दी गई. इसी का विरोध सरकड़ा के किसानों ने किया.