बिलासपुर– सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2018 तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत आज रेलवे कार्यालयों, रेलवे स्टेशनों, कालानियों, कारखानों, अस्पतालों, शेड आदि सभी जगहों में अभियान का शुभारंभ किया। जिसमें सभी जगह स्वच्छता की शपथ ली गई, श्रमदान किया गया, प्रभात फेरी निकाली गई एवं स्वच्छता ही सेवा की जन जन तक पहुंचाने के लिये जन जागरण अभियान चलाया गया।

          मुख्य कार्यक्रम के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय में अपर महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में आज प्रातः 07.00 बजे अपर महाप्रबंधक द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। तदुपरांत मुख्यालय कार्यालय भवन से रेलवे मिडिल स्कूल के समीप बाल उधान तक एक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार, सचिव हिमांशु जैन, उपमहाप्रबंधक प्रकाश चंद्र त्रिपाठी सहित जोन के सभी अधिकारी एवं बिलासपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आर राजगोपाल सहित मंडल के समस्त शाखा अधिकारी उपस्थित हुये।
         प्रभात फेरी के रूप में जन समूह उधान में पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया तथा सभी को एक-एक वृक्ष उपहार के रूप में दिया गया, ताकि अपने घरों में जाकर लगाये एवं देखरेख करें और पर्यावरण के रूप जन भागीदार बने।
         स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अवसर पर मुख्यालय एवं 09.30 बजे दिल्ली से प्रसारित माननीय प्रधानमंत्री जी की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देखा एवं सुना गया तथा इस कार्यक्रम में दिये गये संेदशो को सुना गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों में लगाये गये टीवी के द्वारा एवं प्रोजेक्टर के द्वारा यात्रियों के लिये प्रसारण किया गया।
         इस अवसर पर जोनल मुख्यालय में 11.00 बजे से एक सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने किया एवं इस सेमीनार का संचालन सचिव  हिमांशु जैन ने किया। इस सेमीनार में बिलासपुर जोन के सभी विभागाध्यक्ष एवं बिलासपुर मंडल के सभी अधिकारी मौजूद थे।
        इस सेमीनार में कर्मदक्ष संस्थान के डी. बैनर्जी ने पावर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन द्वारा स्वच्छता से संबंधित कई प्रमुख मुददों पर चर्चा की जिसे प्रमुख रूप से बेस्ट मेनेजमेन्ट के बारे में, जल प्रदूक्षण और इससे होने वाली परेशानियों के बारे में बाते कही तथा अलग अलग प्रकार के कचरों को रीसाईकिल कर उसका उपयोग समाज के हित के लिये कैसे किये जाये, इस पर काफी महत्वपूर्ण बातें रखी साथ ही इकों टायलेट की टेक्नोलोजी  पर बाते की गयी इसके साथ ही साथ कर्मदक्ष संस्थान के द्वारा स्कूलों में बच्चों में अच्छी अदतों को विकसित करने की ओर ध्यान देने पर जोर दिया गया।
          कार्यक्रम के अंत में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सचिव के द्वारा बेहतर जिन्दगी के लिये अपने आस पास के क्षे़त्रों को साफ-सुथरा रखना निहायत जरूरी है, इस बात के साथ ही सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।