लखनऊ. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को यूपी के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सेवरही नगर में सत्याग्रह मार्च निकाला. पुलिस ने मार्च को रोकने की कोशिश की तो नोकझोंक भी हुई.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना समझे मनमाने तरीके से सेना भर्ती में ठेकेदारी व्यवस्था ‘अग्निपथ’ थोप दिया है. पूरे देश की व्यवस्था को प्राईवेट लिमिटेड कंपनी समझ रखा है. लल्लू ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे. मोदी सरकार को इसे वापस लेना होगा. कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के सपनों को कुचलने नहीं देगी. कांग्रेस युवाओं के संघर्ष में एकजुटता के साथ खड़ी है, युवाओं की लड़ाई लड़ेगी.’ अग्निपथ’ ठेका प्रथा सेना में जाने वाले नौजवानों के जज्बे से खिलवाड़ है. इसके वापसी तक हमारी जंग जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें – Agneepath Scheme : राज्यपाल ने कहा- शादी को भी तरसेंगे अग्निवीर, यह योजना युवाओं को कर देगी बर्बाद, PM मोदी को समझाएंगे
वहीं, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में टाउनहाल में सत्याग्रह किया. केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर वाराणसी में वरिष्ठ नेता टाउन हॉल के गांधी सभागार के बाहर धरने पर बैठे. नेताओं ने योजना को युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताते है इसे वापस लेने की आवाज बुलंद की. कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ नेता प्रमोद पांडेय ने कहा कि यह योजना नौजवानों को अम्बानी और अडानी का गार्ड बनाने की स्कीम है. सरकार इस नियम को तत्काल वापस ले.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक