पीलीभीत. पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं. वरुण गांधी ने अब अग्निपथ योजना को लेकर सांसदों को भी सलाह दी है. वरुण गांधी ने अब अग्निवीरों के लिए पेंशन की राह आसान करने को लेकर सांसदों पेंशन त्याग करने की बात कही है.
वरुण गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि “भारत की महान जनता ने कभी स्वच्छता के लिए टैक्स दिया तो कभी जरूरतमंदों को गैस मिले इसलिए अपनी सब्सिडी छोड़ी. इस त्याग भाव से प्रेरणा लेकर क्या हम सभी देशभक्त सांसद अपनी पेंशन का त्याग कर सरकार का ‘बोझ’ कम नही कर सकते? अग्निवीरों को पेंशन की राह आसान नहीं कर सकते?”
बता दें कि पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद वरुण गांधी ने कई मौकों पर अपनी ही पार्टी की सरकार से अलग लाइन पकड़ी है. सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर भी वे पार्टी और सरकार की लाइन से अलग खड़े नजर आ रहे हैं. गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर पहले भी ट्वीट कर इसका विरोध किया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक