लखनऊ. केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के खिलाफ गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. गुस्साए छात्रों ने बुलंदशहर में जीटी रोड को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. साथ ही इस योजना को वापस लेने की मांग भी की.

नाकाबंदी हटाने के लिए प्रदर्शनकारियों को मनाने में जिलाधिकारी को काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. गोंडा से भी विरोध प्रदर्शन की घटना सामने आए. यहां छात्रों ने हाथ में तख्तियां लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी की. इसी तरह उन्नाव में भी छात्रों और बेरोजगार युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती शॉर्ट टर्म के बजाय पारंपरिक तरीके से की जाए. वहीं बरेली में सड़क पर उतरकर युवाओं ने प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें – अग्निपथ योजना : मायावती बोलीं- देश का युवा वर्ग असंतुष्ट और आक्रोशित, सरकार इस पर करे पुनर्विचार

बता दें कि बीते मंगलवार को केंद्र सरकार ने सेना में दशकों पुरानी भर्ती प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना की घोषणा की. इसके तहत सैनिकों की भर्ती चार वर्ष की संक्षिप्त अवधि के लिए संविदा आधार पर करने का प्रावधान है. इस योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस वर्ष करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक